– पिता की हालत गंभीर, टक्कर के बाद पलटी कार, खुद बाहर निकले कार सवार।
अमरोहा। डिडौली कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 पर सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। इस हादसे में पुत्र एतेशाम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता तसामुल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर हाईवे की दूसरी लेन में पलट गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना सोमवार सुबह करीब सवा नौ बजे हुई। मुरादाबाद दिशा में जा रही कार अत्यधिक तेज रफ्तार में थी और उसमें तेज आवाज में संगीत बज रहा था। कार ने बाइक को टक्कर मारने के बाद नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस दौरान कार ने एक स्ट्रीट लाइट के खंभे को भी तोड़ दिया। कार में सवार तीन लोग मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल पिता को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने फरार कार सवारों की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।

