शारदा रिपोर्टर मेरठ। परीक्षितगढ़ ब्लॉक स्थित ग्राम ललियाना में शुक्रवार को भारतीय सेना दिवस के अवसर पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए जुबैर अहमद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामवासियों ने एकजुट होकर शहीद को नमन किया।

कार्यक्रम की शुरूआत शहीद जुबैर अहमद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दो मिनट का मौन रखकर की गई। वक्ताओं ने भारतीय सेना दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन राष्ट्र की रक्षा में प्राण न्योछावर करने वाले वीरों की याद दिलाता है।
सभा में शहीद के छोटे भाई हिलाल सलमान ने कहा कि मेरा भाई जुबैर अहमद केवल हमारे परिवार का नहीं, पूरे गांव और देश का गौरव था। उसने देश के लिए जो बलिदान दिया, वह आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा। हमें गर्व है कि हमारे घर से एक सपूत ने मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।
वहीं, प्रधान जफर जर्रार ने कहा कि शहीद जुबैर अहमद जैसे वीरों के कारण ही आज हमारा देश सुरक्षित है। समाज का दायित्व है कि वह शहीदों की स्मृतियों को जीवित रखे और उनके परिवारों के साथ हमेशा खड़ा रहे।
श्रद्धांजलि सभा में बाबू, प्रधानजी मेराज, तस्लीम, मसरूर, आसिम, वकार, इकबाल रजिया, कमाल सलमान, फैसल जमील, समीर, एस.सी. वकील आतिफ जफरयाब, बिलाल हिलाल सलमान आतिफ चौधरी ,और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

