शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरधना क्षेत्र निवासी सोनू कश्यप हत्याकांड में समाजवादी पार्टी ने राज्यापाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा। इस दौरान हत्याकांड की निष्पक्ष जांच के साथ ही पीड़ित परिवार को सहायता दिलाने की भी मांग की।
सपा जिलाध्यक्ष कर्मवीर सिंह गूमी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मवीर सिंह गूमी ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि सरधना विधानसभा में ग्राम ज्वालागढ़ के निवासी सोनू कश्यप को कुछ दबंगों द्वारा जिंदा जला कर मार दिया गया था। जिसमे अभी तक पीड़ित को न्याय नहीं मिल पाया है और ना ही अपराधी गिरफ्तार हुए हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ एक नाबालिग लड़के को अपराधी बता कर प्रकरण को दबाने की कोशिश की जा रही है। जबकि अपराधियों की संख्या एक से अधिक की थी। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी और जीवन यापन करने के लिए परिवार को एक घर दिया जाए ।