– रस्तोगी धर्मशाला में हुआ कार्यक्रम।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मवाना में मकर संक्रांति के अवसर पर सत्यवादी महाराजा हरिश्चंद्र जयंती मनाई गई। हरिश्चंद्रवंशीय सभा मवाना नगर के तत्वावधान में रस्तोगी धर्मशाला में हवन-पूजन और प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें समाज के कई लोगों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधि-विधान से हवन-पूजन के साथ हुआ। इस दौरान सत्य, सेवा और त्याग के प्रतीक महाराजा हरिश्चंद्र के आदर्शों को याद किया गया। समाज की सुख-समृद्धि और कल्याण के लिए प्रार्थना की गई। हवन के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अखिल कौशिक सहित पवन रस्तौगी, अनुराग दुबलीश, अमित रस्तौगी बल्ले, विशेष रस्तौगी, शैवाल दुबलीश, अरविंद, नितिन रस्तौगी, शानू, कुसुम रस्तौगी और विकास रस्तौगी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। वक्ताओं ने महाराजा हरिश्चंद्र के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सत्य और नैतिक मूल्यों का पालन करके ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है।
कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश दिया गया। इस आयोजन को लेकर क्षेत्रवासियों में उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में लोगों ने इसमें भाग लिया।

