ऐसे व्यक्ति को नेता किसने बना दिया: संगीत सोम
शारदा रिपोर्टर मेरठ। संगीत सोम ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे शर्म आ रही है कि ऐसे व्यक्ति को नेता किसने बना दिया। उन्हें यह नहीं दिख रहा कि यह एक बेटी का गंभीर मामला है। आप इस पर राजनीति कर रहे हैं। आज आपको दलित की बेटी याद आ रही है, लेकिन आपने तो दलित के बेटे को ब्लास्ट से उड़वाने तक की कोशिश की थी। जिन जिलों के नाम दलितों के नाम पर थे, उन्हें बदलने का काम भी आपने किया। अब आप दलितों की बात कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यहां कुछ छुटभैया नेता भी राजनीति कर रहे हैं। फफूंडा गांव में एक बेटी के साथ छह लोगों ने दुष्कर्म किया, उसने आत्महत्या कर ली। उस मामले में भी कार्रवाई की मांग की गई थी। क्या वहां धरना दिया गया? क्या सिर्फ सिलेक्टेड राजनीति ही होगी? ऐसी राजनीति यहां नहीं चलने दी जाएगी। यह हमारा गांव है, हमारा परिवार है। यहां न कोई दलित है, न ठाकुर- पूरा गांव
पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और उसे न्याय दिलाकर रहेगा।
उल्लेखनीय है कि गुरूवार रात से ही कपसाड़ कांड को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार भाजपा पर हमलावर है। एक तरफ जहां सोशल मीडिया के माध्यम से सपा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हमलावर हैं, तो दूसरी और उनके सरधना विधायक अतुल प्रधान गुरूवार से ही सक्रिय हैं।

