शारदा रिपोर्टर मेरठ। विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर शुक्रवार को कृष्णा नगर निवासी कल्याण समिति के दर्जनों सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए सभी समस्याओं के समाधान की मांग की।

ज्ञापन सौंप रहे सदस्यों ने बताया कि, यूं तो शहर भर में लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। लेकिन पिछले काफी समय से वार्ड-7 सोफीपुर स्थित कृष्णा कालोनी के लोग टूटी सड़कें, बिजली की जर्जर तारें और गंदगी के अंबार से जूझ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि, कृष्णा कालोनी सोफीपुर में आता है, जिसमे सन् 2013 से आज तक कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। जिसमे पूर्व में भी महेन्द्र भारती दो बार सभासद रहा है और अब वर्तमान में नरेश सैनी है, जो पूर्व में बीएसपी से जीता था। मगर फिर भाजपा में सम्मिलित हो गया। लेकिन भाजपा में शामिल होने के बावजूद यहां पर नगर निगम द्वारा भी 40 सालो से बसी कालोनी में मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं हो सकी। बावजूद इसके फिर भी आम नागरिक हाउस टैक्स दे रहा है। जबकि सभी नाली-खंडजे, बिजली के तार, खंभे और आम रास्ते टूटे पडे हैं। जिसके चलते क्षेत्रवासियों का जीवन नारकीय होता जा रहा है। जबकि, सफाई व्यवस्था दुरूस्त नहीं होने से क्षेत्र में संक्रमण और बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।
प्रदर्शन कर रहे सदस्यों ने कृष्णा नगर कालोनी में कराये गये कार्य की जांच कराने और दोनो सभासदों की संपत्तियों की जांच कराने के साथ साथ कालोनी वासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की।


