शारदा रिपोर्टर मेरठ। सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर शादाब जकाती पर लगे गंभीर आरोपों में नया मोड़ आया है। धमकी की शिकायत करने वाले पति का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पत्नी को अपनी मर्जी से भेजने की बात कहता दिख रहा है।

सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर शादाब जकाती एक बार फिर विवादों में हैं, लेकिन इस बार मामला नया मोड़ ले चुका है। पत्नी के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाने वाले युवक खुर्शीद अब बैकफुट पर नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें शादाब जकाती, खुर्शीद और उसकी पत्नी ईरम साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं। जिसमें उन्होंने इस मामले को नया मोड़ दे दिया है।
वायरल वीडियो में खुर्शीद यह कहते सुने जा रहे हैं कि ‘शादाब भाई लेकर जा रहे हैं, हमारी बीवी जा रही हैं, मैं अपनी मर्जी से भेज रहा हूं।’ वीडियो सामने आते ही पहले लगाए गए आरोपों पर सवाल खड़े हो गए हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
पहले लगाए थे गंभीर आरोप: मवाना रोड इंचौली निवासी खुर्शीद उर्फ सोनू, जो टायर रिपेयरिंग का काम करता है, ने बृहस्पतिवार को थाने पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी। उसका आरोप था कि उसकी पत्नी और शादाब जकाती मिलकर उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसने यह भी कहा था कि उसकी पत्नी कई-कई दिनों तक शादाब के साथ बाहर रहती है और विरोध करने पर गालियां व तलाक की धमकी देती है।
बीमारी का भी दिया हवाला: खुर्शीद ने दावा किया था कि वह हृदय रोग से पीड़ित है। बुधवार को जब उसकी पत्नी शादाब जकाती के साथ देहरादून जा रही थी और उसने बीमारी का हवाला देकर मना किया, तो पत्नी ने कथित तौर पर कहा था- तू मर जा। उसने यह भी आरोप लगाया था कि कोर्ट केस की बात करने पर पैसों की धौंस दी जाती है।
पुलिस के पास नहीं दी लिखित तहरीर
सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि खुर्शीद थाने आया था, लेकिन उसने अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी है। लिखित शिकायत मिलने पर ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं शादाब जकाती मीडिया के सवालों से बचते नजर आए।
पत्नी ईरम का पक्ष
मामला वायरल होने के बाद ईरम ने भी अपना पक्ष रखा। उसने आरोपों को झूठा और निराधार बताया। ईरम का कहना है कि वह शादाब जकाती के साथ वीडियो में कलाकार के तौर पर काम करती है और उसी से मिलने वाले पैसों से बच्चों का पालन-पोषण कर रही है। उसने पति पर मारपीट का आरोप लगाते हुए इंचौली थाने में तहरीर भी दी है।

