– दबंगों ने स्कूटी तोड़ी।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की डूडा कॉलोनी में दो युवकों पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। मामूली कहासुनी के बाद हुई इस घटना में युवकों को पीटा गया और उनकी स्कूटी तोड़ दी गई। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना शुक्रवार देर शाम की है और घटना एक युवती के साथ हुई मारपीट के बाद हुई। युवती ने अपने भाइयों समीर और समद (निवासी नंगलाताशी) को बुलाया था। जब दोनों भाई अपनी बहन के घर पहुंचे, तो जाहिद, नजरू और नाजिम नामक व्यक्तियों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

हमलावरों ने युवकों की स्कूटी को भी निशाना बनाया और डंडों से हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। कॉलोनी के लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वीडियो को अपने कब्जे में ले लिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
नंगलाताशी चौकी प्रभारी कपिल देव वर्मा ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वीडियो के आधार पर आगे की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

