– स्याना में ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया, सुरक्षित जंगल में छोड़ा।
बुलंदशहर। स्याना में गुरुवार सुबह एक हिरण आबादी वाले क्षेत्र में घुस गया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हिरण को सुरक्षित रेस्क्यू किया और पशु चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के बाद जंगल में छोड़ दिया।

यह घटना नगर के मुहल्ला होली चौराहा में हुई। जंगलों से भटककर आया हिरण आवारा कुत्तों के झुंड से बचने के लिए नगर निवासी अमित कुमार के घर में घुस गया। अमित कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह उनके घर में हिरण घुस आया था और उसके पीछे कुत्ते पड़े हुए थे। उन्होंने हिरण को कुत्तों से बचाया और तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन रेंजर योगेश कुमार ने बताया कि कर्मचारियों की टीम ने हिरण को सुरक्षित पकड़ा। पकड़े गए हिरण का पशु चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। पूरी तरह स्वस्थ पाए जाने के बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
वन रेंजर योगेश कुमार ने यह भी बताया कि ठंड के मौसम में वन्य जीव अक्सर पानी और भोजन की तलाश में भटककर रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी वन्य जीव को देखकर घबराएं नहीं और न ही उसे नुकसान पहुंचाएं, बल्कि तुरंत वन विभाग को सूचित करें।

