spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, January 10, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutनववर्ष पर हुडदंगी शराब पीकर नहीं मचायेगें हुडदंग, होंगे सलाखों के पीछे

नववर्ष पर हुडदंगी शराब पीकर नहीं मचायेगें हुडदंग, होंगे सलाखों के पीछे

-

  • सोशल मीडिया पर होगी लगातार मॉनिटरिंग।
  • बिना लाइसेंस नहीं बिकेगी शराब और न ही होगी कोई पार्टी।
  • किसी भी स्तर पर की गयी लापरवाही कदापि क्षम्य नहीं होगी- डीआईजी

मेरठ। नववर्ष 2026 के अवसर पर कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा हुड़दंग, अवैध पार्टियों, शराब के दुरुपयोग एवं आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु डीआईजी मेरठ परिक्षेत्र  कलानिधि नैथानी द्वारा परिक्षेत्र के अधीन सभी जनपद प्रभारियों को कड़े एवं स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।

 

 

➡️ सभी थाने NEW YEAR 2026 के लिए अपना ड्यूटी चार्ट बना ले और पर्याप्त संख्या में नाइट ड्यूटी रखें, प्रमुख स्थलों का राजपत्रित अधिकारी स्वयं भ्रमण कर लें, कोई नई परंपरा ना डाली जाए ।
➡️ नव वर्ष की आड़ में किसी को भी बिना लाइसेंस के पार्टी करने की अनुमति ना दें, अन्यथा शराब पीकर झगड़े होने और गोलीबारी आदि से कानून-व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका रहती है ।
➡️ क्षेत्राधिकारी सुनिश्चित करें कि चौकी स्तर पर सांठगांठ करके कोई अनाधिकृत रूप से कोई पार्टी ऑर्गेनाइज ना करे, ना ही कोई नियम विरुद्ध अनुमति जारी करें, इसके लिए सभी थानों और चैकियों को भलीभांति ब्रीफ करें ।
➡️ जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रमों की प्रकृति / आयोजन के स्तर की समीक्षा करने के पश्चात ही अनुमति प्रदान की जाएं ।
➡️ आबकारी विभाग द्वारा जारी लाइसेंसों की अद्यतन सूची प्राप्त कर ली जाये तथा सूची से इतर कहीं भी शराब की बिक्री, भंडारण अथवा व्यवसायिक वितरण न होने दिया जाये ।
➡️ सोशल मीडिया के माध्यम से निरंतर मॉनिटरिंग की जाए एवं किसी भी अफवाह के फैलने पर तत्काल उसका खंडन किया जाए ।
➡️ यातायात पुलिस द्वारा अलग से ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार किया जाये। सभी प्रमुख मार्गों, चौराहों, तिराहों, कटों व पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त यातायात कर्मी तैनात किये जायें।
➡️ सभी थाना प्रभारी चेकिंग प्वाइंट चिन्हित कर नववर्ष की रात्रि में सघन चेकिंग करायेंगे। संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों व शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाये।
➡️ भीड़ नियंत्रण के लिये बैरिकेटिंग, पैदल गश्त, पीआरवी एवं क्यूआरटी को पूर्णतः सक्रिय रखा जाये।
➡️ नववर्ष कार्यक्रम स्थलों एवं मार्गों पर महिला सुरक्षा के दृष्टिगत महिला पुलिस बल की तैनाती, पिकेट व पेट्रोलिंग को और अधिक प्रभावी बनाया जाये।
➡️ नव वर्ष के अवसर पर असामाजिक, अराजक, आंतकी तत्वों द्वारा विंध्वंसक गतिविधियों के कारित होने की सम्भावना के दृष्टिगत व उनसे निपटने के लिये कार्ययोजना(CONTINGENCY PLAN) तैयार कर लिया जाए।
➡️ नववर्ष पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम स्थलों पर CCTV कैमरे, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था एवं आपातकालीन निकास की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।
➡️ होटल, रेस्टोरेंट, क्लब, फार्म-हाउस, मैरिज हॉल एवं पंडालों की अग्रिम चेकिंग कर क्षमता से अधिक भीड़ एकत्र न होने दी जाये।
➡️ नव वर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दृष्टिगत हॉल/ पण्डालों मे अग्नि सुरक्षा एवं electrical Safety के मानको की जांच भी पूर्व मे ही करा लिया जाए ।
➡️ ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जाये, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाये ।
➡️ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, व्हाट्सऐप आदि) की 24×7 निगरानी की जाये, अफवाह, भड़काऊ पोस्ट, अवैध पार्टी के प्रचार या लाइव प्रसारण पर तत्काल कार्रवाई की जाये।

डीआईजी ने उपरोक्त निर्देश देते हुए यह भी स्पष्ट किया कि नववर्ष के नाम पर किसी भी प्रकार की अराजकता, नियमविरुद्ध आयोजन अथवा कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जायेगा।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts