- जिले में पैर पसार रहे डेंगू व बुखार को लेकर लोगों में दहशत।
- प्यारे लाल अस्पताल में खून की जांच कराने पहुंच रहे सैंकड़ो लोग।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। लगातार बढ़ रहे डेंगू व बुखार के मामलों को लेकर आम जनता में दहशत है। जिला अस्पताल में रोजाना तीन से चार सौ लोग अपने खून की जांच कराने पहुंच रहे है। हालांकि इनमें से डेंगू के मरीज कितने है यह तो जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही पता चलता है लेकिन एहतियात के तौर पर भी आम जनता अपने खून की जांच कराने पहुंच रही है।
गुरूवार को जिला अस्पताल में अपने खून की जांच कराने पहुंचे लोगों की भारी भीड़ नजर आई। पहचान छिपाने की शर्त पर कई लोगों ने बताया कि उनका मरीज पिछले कई दिनों से बुखार व वायरल से ग्रसित है। जबकि जिले में रोजाना करीब दो दर्जन डेंगू के मरीज सामने आ रहें है। इसी को लेकर मामूली बुखार होने पर भी मरीज को जिला अस्पताल की ओपीडी में दिखाया गया जहां डाक्टर ने खून की जांच कराने को लिखा है।
– इन समस्याओं के बाद खून की जांच जरूरी
किसी भी इंसान को यदि खांसी, बुखार, पेट दर्द, सीने में दर्द, शरीर के जोड़ों में दर्द, भूख न लगना जैसी समस्या होती है तो उसे लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। तुरंत अस्पताल पहुंचकर डाक्टर से सलाह लेनी चाहिए। डाक्टरों की सलाह पर अपने खून की जांच कराएं जिसके बाद बुखार व भूख न लगने की वजह का पता खून की जांच रिपोर्ट आने पर सामने आती है। वैसे भी इस समय बुखार व वायरल के मामले अचानक बढ़ गए है जिनको लेकर लापरवाही बरतना घातक साबित हो सकता है।
“जिला अस्पताल में रोजाना बुखार के मरीज पहुंच रहे है। एहतिहात के तौर पर इनके खून की जांच कराई जा रही है। रोजाना तीन से साढ़े तीन सौ लोगों के खून की जांच हो रही है। लेकिन इससे घबराने जैसी कोई बात नहीं है।” – डा. इश्वर देवी बत्रा, प्रमुख अधिक्षक जिला अस्पताल, मेरठ।