- औरंगाबाद में साइकिल पर करतब दिखाते समय हुआ विवाद।
- नशेड़ी युवक ने गैर सम्प्रदाय के युवक के साथ किया गाली गलौच।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव में उस समय दो समुदाय के लोगों में विवाद हो गया जब यहां साइकिल पर तमाशा दिखाया जा रहा था। विवाद इस कदर बढ़ा कि कुछ समय में ही दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची फैंटम पुलिस ने हालात पर काबू करने की कोशिश की लेकिन बलवा शांत नहीं होने पर थाना पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची भावनपुर थाने की पुलिस ने किसी तरह माहौल बिगड़ने से बचाया।
घटना बुधवार रात औरंगाबाद गांव की है। बताया जा रहा है गांव में साइकिल पर तमाशा दिखाया जा रहा था। इसी समय गांव का ही रहने वाला नितिन नशे की हालत में मौके पर पहुंचा और गैर समुदाय के युवक आदिल के साथ गाली गलौच करने लगा। आदिल ने इसका विरोध किया तो नितिन ने उसके साथ मारपीट कर दी। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर पथराव कर दिया। करीब आधा घंटे तक मौके पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। सूचना के बाद फैंटम पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने की कोशिश। लेकिन हालात बेकाबू होने पर थाना पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची भावनपुर थाने की पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षो को समझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने एहतियात के तौर पर दोनों पक्षों के 12 लोगों को नामजद व सात से आठ अज्ञात लोेगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
– इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
भावनपुर पुलिस ने गुप्ता पुत्र जसवंत, नितिन पुत्र गुप्ता, बिट्टू पुत्र कमल सिंह, टीटू पुत्र राजेन्द्र सिंह, रोहित पुत्र महेन्द्र, परवेश पुत्र हुकम सिंह, ताहिर पुत्र अशरफ, आदिल पुत्र ताहिर, आकिल पुत्र ताहिर, शाकिब पुत्र ताहिर, अनस पुत्र इमामुद्दीन व वसीम पुत्र शौकीन सभी निवासी गांव औरंगाबाद व 7-8 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147/336/186/504 मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आधा दर्जन नामजदों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अज्ञातों की तालाश में दबिश दी जा रही है।
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/meerut-stone-pelting-during-fighting-in-aurangabad-half-a-dozen-people-in-custody/