– खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में बोले ऊर्जा राज्यमंत्री डा सोमेंद्र तोमर।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित प्रदर्शनी शुक्रवार को जीआईसी के मैदान में लगाई गई। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन ऊर्जा राज्यमंत्री डा मंत्री सोमेंद्र तोमर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी में आए दुकानदारों से बातचीत की और सामान की जानकारी ली। प्रदर्शनी के मैदान उन्होंने चरखा चलाकर भी देखा।

इस दौरान ऊर्जा राज्यमंत्री डा सोमेंद्र तोमर ने बताया कि, जीआईसी मैदान में उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा समय-समय पर खादी महोत्सव और मंडल स्तरीय प्रदर्शनियों का आयोजन होता रहा है, जहां खादी वस्त्र, हस्तशिल्प, जैविक उत्पाद और स्थानीय कलाकृतियां प्रदर्शित की जाती हैं, जिसमें विभिन्न राज्यों के कारीगर और उद्यमी भाग लेते हैं और इसका उद्देश्य ग्रामीण उद्योगों को बढ़ावा देना और आत्मनिर्भर भारत अभियान को समर्थन देना है।
उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों को बढ़ावा देना, कारीगरों को मंच प्रदान करना के साथ साथ स्वरोजगार को प्रोत्साहित करना है। यह प्रदर्शनी ‘आत्मनिर्भर भारत’ के अनुरूप ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है, जहां लोग इन उत्पादों को खरीदकर कारीगरों का सीधा समर्थन कर सकते हैं।
वहीं, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी मान्या चतुवेर्दी ने बताया जिन युवाओं, महिलाओं ने जिला ग्रामोद्योग, जिला उद्योग एवं अन्य विभागों से सरकारी स्कीम के तहत अपने बिजनेस की शुरूआत की है। ऐसे सभी लोगों को नि:शुल्क माध्यम से खादी महोत्सव के लिए स्टॉल उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें वह अपने प्रोडक्ट की बिक्री कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि भले यह मंडलीय स्तर की प्रदर्शनी हो, लेकिन इसमें आपको देश भर की स्टाल देखने को मिलेंगी। जहां हर साल बड़ी संख्या में खरीदार भी खरीदारी करने के लिए आते है। उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से जहां प्रोडक्ट की बिक्री होती है। वहीं अपने बिजनेस को डिस्प्ले करने का भी एक बेहतर मंच मिल पाता है।


