श्रीहरिकोटा: भारत के ‘बाहुबली’ रॉकेट LVM3 ने आज इतिहास रच दिया, AST SpaceMobile के नेक्स्ट-जेन कम्युनिकेशन सैटेलाइट BlueBird-6 के साथ उड़ान भरी है। यह भारत के स्पेस इतिहास में अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट लॉन्च है, BlueBird-6 का वजन करीब 6100 किलोग्राम है। ISRO के चेयरमैन डॉ. वी. नारायणन ने कहा है कि यह भारत के लॉन्च व्हीकल द्वारा उठाया गया अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट है।

मिशन की सफलता पर बोले ISRO चेयरमैन
LVM3-M6 मिशन की सफलता के बाद ISRO चेयरमैन डॉ. वी. नारायणन ने कहा, ‘मैं अत्यंत हर्ष के साथ बताता हूं कि एलवीएम-3 बाहुबली रॉकेट लॉन्च व्हीकल ने सफलता के साथ ब्लू बर्ड सैटेलाइट को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित कर दिया है। यह पहली बार कमर्शियल लॉन्च है, और हमने यह लॉन्च अपने कस्टमर अमेरिका के लिए किया है।’

इस बयान के साथ ISRO ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारत अब वैश्विक स्तर पर भरोसेमंद और हाई-एंड स्पेस लॉन्च प्रदाता के रूप में तेजी से स्थापित हो रहा है।



