spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, December 23, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeGhaziabadनमो भारत में अश्लीलता करने पर 28 दिन बाद मुकदमा, पुलिस तलाश...

नमो भारत में अश्लीलता करने पर 28 दिन बाद मुकदमा, पुलिस तलाश में जुटी

-

– बीटेक के छात्र ने प्रेमिका बीसीए की छात्रा के साथ किया अश्लील काम।

गाजियाबाद। मेरठ साउथ के बीच चलने वाली नमो भारत ट्रेन में अश्लील कृत्य करने वाले छात्र और छात्रा के खिलाफ गाजियाबाद में केस दर्ज हुआ है। वहीं तीसरा आरोपी ट्रेन का आॅपरेटर है, जिसने यह वीडियो वायरल किया। पूरे मामले में छात्र और छात्रा की पहचान कर ली गई है। संस्थान से दोनों को नोटिस देकर निकालने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है। यह पहला मामला है जब नमो भारत ट्रेन में इस तरह की की हरकत ने सार्वजनिक पैलेस में सवाल उठाए हैं।

 

Obscenity on the Namo Bharat train

 

गाजियाबाद के मुरादनगर थाने में एनसीआरटीसी के तहत नमो भारत ट्रेन दिल्ली से मेरठ के बीच संचालित है। डीबीआरआरटीएस के सुरक्षा प्रमुख दुष्यंत कुमार ने तहरीर देते हुए बताया कि 24 नवंबर 2025 को शाम 4 बजे एक अश्लील कृत्य सामने आया। जिसमें एक पुरष व एक महिला शामिल थे। नमो भारत संख्या 23 के प्रीमियम कोच में उस समय किया गया जब ट्रेन दुहाई से मुरादनगर की तरफ जा रही थी।

किसी भी पब्लिक स्थल पर ऐसा अश्लील काम कार्रवाई के लिए उचित आधार है। हमारे क्लाइंट ने 2 दिसंबर को सूचित किया कि ट्रेन आॅपरेटर द्वारा आॅपरेटर केब में मोबाइल फोन का इस्तेमाल किये जाने सम्बंधी जांच करें। जांच में आया कि रिषभ नाम के आॅपरेटर ने बिना अनुमति बिना किसी सूचना के अपने मन से मोेबाइल का प्रयोग ट्रेन के अंदर किया।

जो हमारी कंपनी के नियमों और स्थाई आदेश का सीधा उलंघन है। 3 दिसंबर को ही हमारी कंपनी ने आॅपरेटर रिषभ को सेवा से बर्खास्त कर दिया। इसी आॅपरेटर ने यह वीडियो वायरल किया है। इस सम्बंध में आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। बीएनएस की धारा 296, 67 और 77 के तहत केस दर्ज किया गया है।

रेल मंत्रालय ने लिया सीधा संज्ञान

यह घटना 24 नवंबर 2025 की है और गाजियाबाद में मुरादनगर से दुहाई स्टेशन के बीच की है। वीडियो के वायरल होते ही मामला तूल पकड़ गया और यात्रियों की सुरक्षा व निजता को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए। इसके बाद रेल मंत्रालय ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कराई। जांच रिपोर्ट के अनुसार, जिस समय ट्रेन की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक थी, उसी दौरान लोको पायलट ने अपने केबिन में लगे सीसीटीवी मॉनिटर पर चल रही फुटेज का मोबाइल से वीडियो बनाया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

अलग अलग कॉलेज के छात्र और छात्रा

छात्रा स्कूल ड्रेस में है। छात्रा के साथ अश्लील काम करने वाला छात्र भी गाजियाबाद के मेरठ रोड शिक्षण संस्थान का है। दोनों के खिलाफ शिक्षण संस्थान ने संस्थान से बाहर करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसमें संस्थान ने माना कि संस्थान की छवि खराब हुई है। जहां छात्र बीटेक की पढ़ाई कर रहा है, छात्रा बीएसए की छात्रा है।

पुलिस कर रही है विधिक कार्रवाई

गाजियाबाद के एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि ट्रेन के अधिकारी की तहरीर पर मुरादनगर थाने में सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जिसमें पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है। जो भी साक्ष्य इसमें हैं उन्हें भी जांच में शामिल किया जाएगा।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts