- जागृति विहार एक्सटेंशन में फिर निकला विशालकाय अजगर।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। जागृति विहार एक्सटेंशन और साउथ एक्स कॉलोनी के सामने एक बार फिर विशाल अजगर के दिखने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। करीब 10 फीट लंबे अजगर को देखकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़कर वन विभाग अपने साथ ले गया।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, इससे पहले भी रविवार को इसी स्थान पर नाले के पास अजगर दिखाई दिया था, जिसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया था। इसके बावजूद सोमवार को फिर से बड़े अजगर के नजर आने से लोग सहम गए। कई परिवारों ने एहतियातन घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया, वहीं बच्चों और बुजुर्गों को विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी गई।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नालों, झाड़ियों और आसपास के खुले इलाकों पर लगातार नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। टीम द्वारा इलाके में सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है।
हालांकि कॉलोनीवासियों का कहना है कि अभी भी एक और बड़ा अजगर पूरी तरह से नहीं मिला है, जिससे भय का माहौल बना हुआ है। लोगों को आशंका है कि कहीं वह अजगर आबादी वाले क्षेत्र में न निकल आए।
वन विभाग ने आमजन से अपील की है कि अगर कहीं भी अजगर या कोई अन्य जंगली जीव दिखाई दे, तो घबराएं नहीं और न ही उसे पकड़ने की कोशिश करें। तुरंत वन विभाग या पुलिस को सूचना दें। फिलहाल जागृति विहार एक्सटेंशन और साउथ एक्स कॉलोनी में सतर्कता बढ़ा दी गई है और निगरानी लगातार जारी है।


