– पीड़ित ने पुलिस पर लापरवाही के लगाए आरोप, एसएसपी से कार्रवाई की मांग।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की न्यू सैनिक कॉलोनी में दिनदहाड़े हुई बड़ी चोरी की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। पीड़ित रोहित पाल पुत्र ओमवीर सिंह निवासी न्यू सैनिक कॉलोनी ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित के अनुसार 8 दिसंबर को उनके पुत्र मयंक की तबीयत अचानक खराब होने पर वह परिवार के साथ उपचार के लिए मेरठ के एक अस्पताल गए थे। इसी दौरान सुबह करीब आठ बजे अज्ञात चोरों ने उनके मकान को निशाना बना लिया।
जब पीड़ित परिवार अस्पताल से लौटकर घर पहुंचा तो घर के ताले टूटे मिले और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि चोर घर से करीब 1.60 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के कीमती आभूषण, मंगलसूत्र, अंगूठियां, हार, चेन, पायल, बिछुए, बच्चों की गुल्लक में रखे पैसे, कीमती कपड़े और अन्य घरेलू सामान चोरी कर ले गए।
पीड़ित का आरोप है कि घटना की सूचना तत्काल कंकरखेड़ा पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने न तो मौके पर पहुंचकर गंभीरता से जांच की और न ही चोरों की गिरफ्तारी के लिए ठोस कदम उठाए। पीड़ित का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज होने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई।
कई दिन बीत जाने के बाद भी न तो चोरी का खुलासा हुआ और न ही कोई बरामदगी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि थाने के चक्कर लगाने के बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। अब पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर चोरों की गिरफ्तारी की जाए और चोरी हुआ माल बरामद कराया जाए।


