– नहीं लगाया था हेलमेट।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। दौराला कंकरखेड़ा दिल्ली-दून हाईवे पर स्थित सरधना बाइपास फ्लाईओवर पर बुधवार देर रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक ने हेलमेट नहीं पहना था, जिसके कारण उसे गंभीर सिर की चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
कंकरखेड़ा थाने की कस्बा चौकी प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान सी-761 सैनिक विहार निवासी 30 वर्षीय सत्यम पुत्र शीशपाल के रूप में हुई है। सत्यम पुताई का काम करता था।

बुधवार देर रात सत्यम मोदीपुरम से कंकरखेड़ा की ओर अपनी बाइक से जा रहा था। सरधना बाइपास फ्लाईओवर पर एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सत्यम हाईवे पर गिर गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
दरोगा ने बताया कि युवक ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं। हादसे में उसकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजा।
राहगीरों के अनुसार, घटना की सूचना के बावजूद एंबुलेंस काफी देर तक मौके पर नहीं पहुंच सकी। पुलिस ने बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर परिजनों को सूचित किया, जिसके बाद मृतक की पहचान सत्यम के रूप में हुई। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।

