– कार में सवार चार शिक्षकों की हालत गंभीर, झांसी से अप-डाउन करती हैं।
ललितपुर। तालबेहट कस्बे में बुधवार सुबह नौ बजे एक सड़क हादसा हो गया। झांसी से ललितपुर आ रही शिक्षकों से भरी एक ओमनी वैन हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। मौके पर ही एक महिला टीचर की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर समेत पांच महिला टीचर गंभीर रूप से घायल हो गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में झांसी निवासी 36 वर्षीय आरती शर्मा की मौत हुई है। आरती शर्मा ललितपुर के विजरौठा गांव के प्राथमिक विद्यालय भंवरकली में तैनात थीं।


