शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक मामला सामने आया है। सोमवार देर रात एक युवती ने अपने शादीशुदा प्रेमी को बुलाकर जहर खा लिया। युवती की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे प्रेमी ने ही अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह के अनुसार, युवती बीए की छात्रा है। वह सरधना क्षेत्र के एक गांव में अपनी सहेली के बहाने अक्सर जाती थी, जहां बुलंदशहर निवासी युवक की ससुराल है। दो बच्चों का पिता और युवती करीब दो साल पहले मिले थे और तब से फोन पर बातचीत करते थे।
बताया जा रहा है कि युवती युवक पर शादी का दबाव बना रही थी। इसी बीच, युवती के परिवार वाले उसकी शादी के लिए रिश्ता तलाश रहे थे, जिससे युवती परेशान थी। सोमवार सुबह युवती घर से केक लेने बाजार जाने की बात कहकर निकली थी। देर रात उसने अपने प्रेमी को कंकरखेड़ा फ्लाईओवर के पास बुलाया। युवक के पहुंचने पर युवती भी आॅटो से वहां पहुंची और मिलते ही बताया कि उसने जहर खा लिया है।
यह सुनकर युवक घबरा गया और तुरंत युवती को नजदीकी अस्पताल ले गया। उसने युवती के परिजनों को भी घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही कंकरखेड़ा थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और परिजनों व युवक से पूछताछ की।
युवक ने पुलिस को बताया कि वह शादीशुदा है। सोमवार को युवती ने उसे बताया था कि उसके घरवालों ने उसका रिश्ता तय कर दिया है, लेकिन वह किसी और से शादी नहीं करना चाहती। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।


