– शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। हापुड़ रोड स्थित नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेस के सर्वर-रिकार्ड रूम में सोमवार की रात अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। लोगों ने जब धुआं उठता देखा और तुरंत प्रबंधन को इसकी सूचना दी। थोड़ी ही देर में आग तेजी से फैल गई। सूचना मिलते ही मौखिक रूप से पास के पुलिस थाने में इसकी सूचना दी गई। मौके पर दमकमकर्मी व स्टाफ के कर्मचारी एवं अधिकारी पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

कालेज के सर्वर/रिकार्ड रूम में रखी अहम फाइल, कंप्यूटर और रिकॉर्ड्स, सर्वर के जलने से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कार्यालय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षा इंतजाम और मजबूत करने की बात कही है।
वहीं दूसरी ओर इस आगजनी को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है। क्योंकि हाल ही में एनसीआर मेडिकल कॉलेज में गंभीर अनियमितताओं को लेकर सीबीआई सहित ईडी की रेड हो चुकी है। जिसमें काफी खामियां जांच में मिली है। इसके साथ ही कुछ रिकार्ड भी टीम अपने साथ लेकर गई थी। ऐसे में इस आग की घटना को इस छापेमारी से भी जोड़कर चर्चा है।
चर्चा है कि कहीं रिकार्ड खत्म करने की साजिश के तहत तो आगजनी की घटना को अंजाम नहीं दिया गया। हालांकि इस मामले में अभी तक दमकल विभाग किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा है कि आग कैसे लगी। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।


