फल कारोबारी के घर से दिनदहाड़े उड़ाए दो करोड़ के सोने–डायमंड जेवर
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला जाटव गेट में दिनदहाड़े हुई बड़ी चोरी ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस चौकी से मात्र 10 कदम की दूरी पर चोरों ने एक आढ़ती के आलीशान मकान को निशाना बनाते हुए करीब दो करोड़ रुपये के सोने, चांदी और डायमंड के गहने तथा नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस के साथ एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कराई।
20 दिन पहले बेटी की शाही शादी, करोड़ों के गहने थे घर में
मोहल्ला जाटव गेट स्थित बनियापाड़ा चौकी के ठीक सामने फल कारोबारी हाजी इरशाद का मकान है। इरशाद की फल मंडी में आढ़त है। करीब 20 दिन पहले उन्होंने अपनी बेटी तमरीन की शादी लिसाड़ीगेट के नीचा सद्दीकनगर में रहने वाले आढ़ती हाजी नौशाद के बेटे भूरा से की थी। शादी में इरशाद ने करीब 5 करोड़ रुपये खर्च किए थे और बेटी को लगभग 1 किलो सोने व डायमंड की भारी ज्वेलरी भेंट की थी।तमरीन दो दिन पहले ससुराल से मायके आई हुई थी, वहीं घर में शादी वाले गहनों का बड़ा हिस्सा भी मौजूद था।
सवेरे बेटे के नाश्ता लेने जाते ही घर बना निशाना
गुरुवार सुबह इरशाद रोज की तरह अपनी आढ़त पर चले गए। घर पर पत्नी, बेटी और बेटा मौजूद थे। लगभग सुबह 7 बजे, बेटा सोहेल नाश्ता लेने बाहर गया। करीब आधा घंटे बाद जब वह वापस लौटा तो घर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। कमरों के ताले टूटे थे और आलमारी से सोना, डायमंड ज्वेलरी, चांदी, नकदी सब कुछ गायब था। चोरी के बाद घर में चीख-पुकार मच गई और परिवार वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, चोरों का सुराग तलाशने में जुटी
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। थोड़ी देर बाद एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह भी जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से विस्तार से पूछताछ की और आसपास के मकानों व गलियों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने के निर्देश दिए।