spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 3, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homepolitics newsसंसद का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही बढ़ा सियासी तापमान, SIR पर...

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही बढ़ा सियासी तापमान, SIR पर महासंग्राम, लोकसभा 12 बजे तक स्थगित

-

Parliament Winter Session 2025: राज्यसभा में सभापति के रूप में सीपी राधाकृष्णन ने आज कार्यभार संभाला है। वहीं दूसरी ओर लोकसभा की हंगामेदार शुरुआत हुई, SIR पर विपक्षी दलों ने प्रदर्शन किया और लोकसभा को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया।

 

 

आज सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और लोक सभा के पूर्व सांसद रहे स्वर्गीय धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही सियासी तापमान बढ़ गया है, SIR को लेकर विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहस देखने को मिली, जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। वहीं, राज्यसभा में सत्र की शुरुआत सभापति के स्वागत के साथ हुई। सभापति ने सभी दलों से अपील की कि सत्र के दौरान सार्थक चर्चा हो और जनता के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जाए।

इस सत्र में सरकार का फोकस 14 अहम विधेयकों को पास कराने पर है, जिनमें दिवाला कानून, बीमा कानून, सिक्योरिटीज मार्केट, कॉर्पोरेट कानून, राष्ट्रीय राजमार्ग, उच्च शिक्षा आयोग, एटॉमिक एनर्जी, जीएसटी और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े बिल शामिल हैं।

सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने SIR को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति अपनाई, जिससे माहौल गरमाता दिख रहा है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और तीखी बहस की संभावना है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts