spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 3, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशBaghpatजयंत चौधरी ने रनिंग ट्रैक का किया उद्घाटन

जयंत चौधरी ने रनिंग ट्रैक का किया उद्घाटन

-

– केंद्रीय राज्यमंत्री 82 लाख के सिंथेटिक ट्रैक पर दौड़े, अखिलेश पर साधा निशाना

बागपत। केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी आज बागपत पहुंचे। उन्होंने अपनी सांसद निधि से 82 लाख रुपए की लागत से बने सिंथेटिक रनिंग ट्रैक का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद जयंत चौधरी ने स्वयं ट्रैक पर दौड़ लगाई।

 

 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि यह निर्माण उनकी सांसद निधि से हुआ है। अखिलेश यादव के एक बयान पर टिप्पणी करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि अभी उनका भय बोल रहा है। उन्होंने लोकतांत्रिक प्रणाली, प्रक्रिया और संस्थाओं का सम्मान करने, लोगों को आगे आकर प्रक्रिया में शामिल होने और अपने वोट को सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

साथ ही, उन्होंने मेरठ में खेल को बढ़ावा देने, खिलाड़ियों और खेल उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए एक बड़े अभियान की शुरूआत की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य खेल उद्योग से जुड़े उद्यमियों और कौशल विकास की संभावनाओं को पूरा करना है। जयंत चौधरी ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को इसमें आगे आना चाहिए।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि मेरठ जिले में कार्यरत लोकदल के सभी जनप्रतिनिधि मिलकर अगले तीन वर्षों में अपनी स्थानीय विकास निधि से 10 करोड़ रुपए की लागत लगाएंगे। यह राशि खेल और कौशल विकास से संबंधित परियोजनाओं पर खर्च की जाएगी।

रालोद के वरिष्ठ नेता सुनील रोहटा ने बताया कि पहली परियोजना श्री कृष्ण इंटर कॉलेज, बालैनी (बागपत) में विकसित की जा रही है। इस पर लगभग एक करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें 200 मीटर से अधिक और 100 मीटर विस्तारित छह-लेन सिंथेटिक रनिंग ट्रैक, हैमर थ्रो, जेवलिन और डिस्कस थ्रो के लिए समर्पित क्षेत्र तथा खिलाड़ियों के लिए इंडोर ट्रेनिंग हॉल का निर्माण शामिल है।

शेष धनराशि मेरठ के गांधी स्मारक इंटर कॉलेज दबथुआ और शालिग्राम शर्मा स्मारक पीजी कॉलेज रासना में खेल सुविधाओं के विकास पर खर्च की जाएगी। इन परियोजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे।

वरिष्ठ नेता अभयवीर यादव ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि इससे युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे। उन्होंने जोर दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और यह निधि युवा खिलाड़ियों के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts