नोएडा। सेक्टर-76 में एक कार में आग लग गई। आग डीजल टैंक में लगी। जिससे तेजी से आग फैली। गनीमत रही कि आग लगते ही चालक और उसमें बैठे लोग गाड़ी से कूद गए। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी। दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया। करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया जा सका। आग से कार जलकर पूरी तरह से राख हो गई। वहीं उसमें बैठे लोग पूरी तरह से सुरक्षित है।
पुलिस ने बताया कि सेक्टर-76 के यू टर्न पर एक टाटा सफारी में अचानक लग गई। प्राथमिक जांच में सामने आया कि इसका डीजल टैंक लीक हो गया था। जिससे डीजल सड़क पर गिर रहा था। आग लगते ही सड़क पर भी आग फैल गई। उस समय आसपास कोई गाड़ी नहीं थी अन्यथा वो भी चपेट में आ आ जाती। बताया कि टाटा सफारी से एक परिवार सेक्टर-104 से महागुन एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था।
इस दौरान सेक्टर-76 के पास आग लगी। डीजल टैंक कैसे लीक हुआ इसको भी देखा जा रहा है। हो सकता है आग से पहले कार किसी से टकराई हो। फिलहाल आग को पूरी तरह से बुझाकर क्रेन की मदद से कार से साइड किया गया। साथ ही यातायात को सुचारु रुप से चलाया गया।