– स्कूल जाते समय हुई गुमशुदगी।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। परतापुर के ग्राम निवासी 16 वर्षीय किशोरी मंगलवार, 26 नवंबर की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना परतापुर थाने में दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, किशोरी प्रतिदिन की तरह सुबह करीब 8:00 बजे स्कूल की यूनिफॉर्म पहनकर कॉलेज के लिए घर से निकली थी। वह स्कूल पहुंचने से पहले ही लापता हो गई और उसका मोबाइल भी स्विच आॅफ हो गया। वह घर वापस नहीं लौटी।
किशोरी की बड़ी चचेरी बहन ने परतापुर थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने बताया कि किशोरी ने पहले कभी किसी परेशानी या तनाव का जिक्र नहीं किया था। उसके अचानक गायब होने से परिवार चिंतित है।
पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और उसके दोस्तों व स्कूल प्रशासन से भी जानकारी जुटाई जा रही है। परतापुर थाना पुलिस का कहना है कि किशोरी को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
बेटी के लापता होने से परिवार और ग्रामीणों में चिंता का माहौल है। परिजन लोगों से अपील कर रहे हैं कि यदि किसी को किशोरी के बारे में कोई सूचना मिले तो तुरंत परतापुर पुलिस से संपर्क करें।



