– लिसाड़ी गेट थाने की समर गार्डन चौकी पर तैनात दारोगा कोडवर्ड में मांग रहा था रिश्वत।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट थाने की समर गार्डन चौकी पर तैनात एक दरोगा ने लेनदेन के मामले में कार्यवाही करने के नाम पर व्हाट्सएप कॉल कर 15 रोटियां, यानी रिश्वत के 15 हजार रुपये मांग लिए। पीड़ित ने दरोगा के द्वारा रोटी मांगने की बात का दूसरे फोन से वीडियो बना लिया। वीडियो संज्ञान में आने पर एसएसपी ने दरोगा को सस्पेंड करते हुए दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी है। दरोगा नई भर्ती के हैं और उनका पहला पोस्टिंग लिसाड़ीगेट थाने में हुआ था। कुछ दिन पहले ही उन्हें समर गार्डन चौकी पर भेजा गया था।

समर गार्डन के रहने वाले सलमान उर्फ आॅडी का कमेटी के पैसे के लेनदेन को लेकर लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित गली नंबर 3 मोबीन नगर के रहने वाले मेराजुद्दीन से विवाद चल रहा है। दोनों एक दूसरे के खिलाफ काफी समय से अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं। इसी मामले में पुलिस सलमान उर्फ आॅडी को जेल भी भेज चुकी है। जिसके खिलाफ वह अधिकारियों से लगातार शिकायत कर रहा है।
इसी मामले में मेहराजुद्दीन पर कार्यवाही करने के नाम पर लिसाड़ीगेट थाने की समर गार्डन चौकी पर तैनात दरोगा गुरु गुप्ता ने सलमान उर्फ आॅडी को व्हाट्सएप कॉल किया दरोगा गुरु गुप्ता व्हाट्सएप कॉल पर सलमान से 15 रोटी यानी रिश्वत के नाम पर 15 हजार रुपये मांगने लगे। इस दौरान सलमान ने दरोगा द्वारा व्हाट्सएप कॉल पर 15 रोटी मांगने का दूसरे फोन से वीडियो बना लिया।
सलमान ने वीडियो अधिकारियों को दिखाया 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का वीडियो संज्ञान में आने पर एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने दरोगा गुरु गुप्ता को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है। दरोगा गुरु गुप्ता नई भर्ती के हैं और उनका पहला पोस्टिंग लिसाड़ी गेट थाने में हुआ था उन्हें हाल में ही समर गार्डन चौकी पर भेजा गया था जहां पहुंचते ही उनकी भूख बढ़ने लगी और उन्होंने एक या दो नहीं सीधे 15 रोटी मांग ली। और इन्हीं रोटी मांगने के चक्कर में दरोगा सलमान आॅडी द्वारा बिछाए गए जाल में फंस गए।



