spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAccident NewsSaharanpur Accident: कार पर पलटा रेत भरा डंपर, चार लोगों की दर्दनाक...

Saharanpur Accident: कार पर पलटा रेत भरा डंपर, चार लोगों की दर्दनाक मौत

-

– दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर हुआ बड़ा हादसा, मरने वाले एक ही परिवार के लोग।

सहारनपुर। शुक्रवार को डंपर बेकाबू होकर कार पर पलट गया। हादसे में बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई। डंपर में बजरी भरी हुई थी। रफ्तार तेज होने की वजह से डंपर बेकाबू हो गया और बगल में चल रही कार पर पलट गया। डंपर पर लदी बजरी भी कार पर गिर गई। पूरी कार डंपर और बजरी के नीचे दब गई। 5 फीट की कार 2 फीट की बची। डंपर को 3 क्रेन की मदद से किनारे किया गया। जबकि, बजरी हटाने में लोगों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। तब तक कार सवार तड़पते रहे। बाद में कार की छत काटकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

 

 

हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि चार लाशें कार से निकाली गई हैं। उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया हैं। मृतकों की पहचान की जा रही है। मामला थाना गागलहेडी का है।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह सहारनपुर के सैय्यद माजरा गांव का रहने वाला परिवार कार से निकला था। कार गांव के बाहर एक्सप्रेसवे पर पहुंची ही थी कि देहरादून की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार डंपर उस पर पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार अचानक डंपर के सामने आ गई। डंपर चालक ने ब्रेक लगाए, लेकिन रफ्तार तेज होने की वजह से वह डंपर को संभाल नहीं पाया। बेकाबू डंपर कार के ऊपर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी पिचक गई। परिवार उसके अंदर ही फंस गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार को अचानक सामने देखकर डंपर चालक ने ब्रेक लगाए, लेकिन तेज रफ्तार के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया। नियंत्रण खोने पर डंपर सीधे कार के ऊपर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह डंपर के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, कार में मौजूद चार लोगों की मौके पर मौत होने की बात सामने आई है, जिनमें एक बच्ची भी शामिल है। हालांकि अभी तक मृतकों या घायलों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने में जुटे हैं।

हादसे में संदीप(35) पुत्र महेंद्र, रानी पत्नी महेंद्र, रानी की बेटी और एक अज्ञात उम्र 45 शामिल हैं। कार में सवार परिवार कहां जा रहा था। इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है। एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात रोककर बचाव कार्य चलाया गया। फिलहाल पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और हादसे की जांच जारी है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts