- चालकों ने हेडलाइट जलाकर किया आवागमन, पुलिस ने की सावधानी की अपील.
शारदा रिपोर्टर मेरठ। बहसूमा क्षेत्र में मंगलवार सुबह सर्दी के मौसम का पहला घना कोहरा छाया रहा। इसके कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई और चालकों को हेडलाइट जलाकर आवागमन करना पड़ा।

नवंबर के अंतिम सप्ताह में छाए इस कोहरे ने नगर से लेकर देहात तक पूरे क्षेत्र को अपनी चादर में लपेट लिया। इससे वाहन चालकों को यातायात में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। नेशल हाईवे पर हालात ये रहे कि वाहन रेंगते हुए नजर आए। अचानक बढ़े कोहरे के कारण अब इस मार्ग पर दुघर्टना का भी खतरा बढ़ गण है।
कोहरे की शुरूआत को देखते हुए बहसूमा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रतिभा सिंह ने वाहन चालकों से विशेष अपील की है। उन्होंने सभी से यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया। निरीक्षक प्रतिभा सिंह ने बड़े वाहन चालकों को अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने और कम गति में वाहन चलाने की सलाह दी। इसका उद्देश्य किसी भी संभावित दुर्घटना से बचाव करना है।

