– बंद कमरे में कोयला जलाकर सो गए थे चारों, देवरिया के रहने वाले थे मृतक, दम घुटने से जान गई।
कानपुर। अंगीठी के चलते 4 दोस्तों की मौत हो गई। ठंड के कारण चारों ने तसले में कोयला जलाकर सो गए थे। कमरे को अंदर से बंद कर लिया था। पुलिस की शुरूआती जांच के मुताबिक, चारों की धुएं से दम घुट गया।

गुरुवार सुबह काफी देर तक चारों नहीं उठे तो साथी ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो चारों के शव पड़े मिले।
चारों आॅयल सीड्स कंपनी में काम करते थे। कंपनी परिसर में किराए के कमरे में रहते थे। मामला पनकी थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया का है। चारों दोस्त देवरिया के एक ही गांव के रहने वाले थे।
पनकी थाना के ऊ-58, साइड नंबर-2 ब में एक आॅयल सीड्स कंपनी है। सभी युवक कंपनी के एक कमरे में सो रहे थे। सभी मृतक देवरिया के थाना तरकुलवा में मुसहरी स्थित तौकलपुर के रहने वाले थे। पहचान अमित वर्मा (32), संजू सिंह (22), राहुल सिंह (23) और दौड़ अंसारी (28) के रूप में हुई है।
प्राथमिक जांच में पता चला कि जिस कमरे में चारों के शव मिले, वह अंदर से पूरी तरह बंद था। कमरे में एक तसले में जलता हुआ कोयला भी मिला। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने कमरे को सील कर सुरक्षित कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

