– मुठभेड़ में एक गोली लगने से घायल।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। ग्राम पाली में ग्राम प्रधान के घर पर पुरानी रंजिश में की गई फायरिंग के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में अभियान चला रही थी। चेकिंग के दौरान द्रोपदी घाट जंगल के पास संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की गई, तभी बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं।
अचानक हुए हमले का पुलिस ने तुरंत जवाब दिया। इसी दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही दबोच लिया गया। जबकि दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
यह खबर भी पढ़िए- हस्तिनापुर: ग्राम प्रधान के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशत में ग्रामीण, पुलिस मामले की जांच में जुटी
हस्तिनापुर: ग्राम प्रधान के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशत में ग्रामीण, पुलिस मामले की जांच में जुटी
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपियों से दो तमंचे, कई जिंदा कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद की है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि यही तीनों आरोपी पाली गांव के ग्राम प्रधान के घर पर फायरिंग करके फरार हुए थे, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी। घायल बदमाश को पुलिस सुरक्षा के बीच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन क्लीन के तहत इलाके में गैंग, हिस्ट्रीशीटर और आपराधिक तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। अपराधियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।



