एसपी सिटी का एक्शन , कोतवाली और देहली गेट पुलिस ने की घेराबंदी
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के पिल्लोखड़ी पुल के पास रविवार सुबह एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के नेतृत्व में अवैध मिनी कमेले पर बड़ी कार्रवाई की गई। लंबे समय से मिल रही शिकायतों के आधार पर एसपी सिटी ने बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए गुप्त ऑपरेशन चलाया। इस कार्रवाई में कोतवाली और देहली गेट थानों का फोर्स लगाया गया, ताकि किसी भी सूचना के लीक होने की संभावना न रहे।
पुलिस टीम ने ऊंचा सद्दीक नगर निवासी शोएब के अबू बकर मस्जिद के निकट स्थित गोदाम पर छापेमारी की। गोदाम में अवैध कटान जारी था। पुलिस को मौके से एक दर्जन से अधिक कटे हुए पशु, भारी मात्रा में मीट और कई संदिग्ध वस्तुएँ बरामद हुईं। टीम ने गोदाम मालिक शोएब सहित करीब आधा दर्जन लोगों को दबोच लिया। सभी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी काफी समय से अवैध मिनी कमेला चला रहे थे और आसपास के क्षेत्रों में गोपनीय तरीके से सप्लाई कर रहे थे। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी है तथा ऐसे कमेलों के खिलाफ आगे भी अभियान चलाया जाएगा।
पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर मौके से बरामद सामग्री को कब्जे में लिया और मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस अवैध नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।