शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरूरपुर थाना क्षेत्र के पांचली बुजुर्ग गांव में देर रात अज्ञात लोगों ने बिटोडों (उपलों के ढेर) में आग लगा दी। अचानक उठी लपटों ने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया। आग लगते ही गांव की महिलाओं के बीच आपसी विवाद शुरू हो गया। आरोप-प्रतिआरोप इतने बढ़े कि महिलाएं एक-दूसरे से मारपीट पर उतारू हो गईं और आग लगाने की जिम्मेदारी एक-दूसरे पर मढ़ने लगीं।
सूचना पर सरूरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को शांत कराया। इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन गाड़ियों को आने में लगभग दो घंटे लग गए। ग्रामीणों ने इस दौरान बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, मगर सफलता नहीं मिली।
फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां जब गांव पहुंचीं तो संकरी गलियों में ही फंसकर रह गईं। वे आग की जगह तक पहुंच नहीं सकीं। इस बीच आग फैलती रही और करीब 10 से 12 बिटोडे जलकर राख हो गए।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीण अभी भी एक-दूसरे पर आग लगाने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।