spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutऑपरेशन ब्लैक कैट: एक घंटे में काटे 400 चालान, सौ से ज्यादा...

ऑपरेशन ब्लैक कैट: एक घंटे में काटे 400 चालान, सौ से ज्यादा स्थानों पर काली फिल्म उतारी

-

– काले शीशे में छिपे अपराधियों की तलाश तेज।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। दिल्ली ब्लास्ट के बाद पश्चिम उत्तर प्रदेश अलर्ट मोड पर है। जनपद मेरठ में दूसरे दिन भी सख़्ती देखने को मिली। वाहनों की चेकिंग पर खास फोकस किया जा रहा है ताकि अब दहशतगर्द मंसूबों में कामयाब ना हो सके।

डीआईजी ने ऑपरेशन ब्लैक कैट लॉन्च कर इस अभियान को और धार देने का काम किया है। बुधवार शाम शुरू हुए अभियान में महज 1 घंटे में वाहनों पर कार्रवाई का आंकड़ा 400 के पार पहुंच गया।

ऑपरेशन ब्लैक कैट चार पहिया वाहनों को लेकर शुरू किया गया है। दिल्ली ब्लास्ट के बाद डीआईजी कलानिधि नैथानी ने इस अभियान की शुरूआत कराई है। इसमें मुख्य रूप से उन वाहनों को फोकस किया जा रहा है जिनके शीशों पर ब्लैक फिल्म चढ़ी हुई है। अफसरों का मानना है कि यह मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है। इसकी आड़ में कभी-कभी अपराधी छिपकर निकल जाते हैं।

बुधवार को ऑपरेशन ब्लैक कैट के अंतर्गत पूरे जिले में अभियान चला तो खलबली मच गई। इसके लिए 100 से ज्यादा चेकिंग पॉइंट बनाए गए। इन चेकिंग पॉइंट पर थाना पुलिस के अलावा ट्रैफिक पुलिस को भी लगाया गया है। केवल एक घंटे में ही 400 से ज्यादा वाहनों के पुलिस ने चालान कर दिए। इनमें 150 गाड़ियां ऐसी थी, जिनके शीशों पर ब्लैक फिल्म चढ़ी हुई थी।

पुलिस के साथ-साथ अभियान को लेकर आम जनता भी गंभीर दिखाई दे रही है। अभियान के दौरान ऐसे कई वाहन चालक थे जिन्होंने अभियान का पता चलते ही खुद व खुद काली फिल्म उतरनी शुरू कर दी। पुलिस ने वर्तमान स्थिति का हवाला देते हुए लोगों से सहयोग की अपील भी की। कई जगह नोंकझोंक भी हुई, लेकिन पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा का हवाला देकर उन्हें शांत कर दिया।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts