spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशRoute Diversion plan: अमरोहा में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर रूट डायवर्जन

Route Diversion plan: अमरोहा में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर रूट डायवर्जन

-

आज दोपहर से बड़े वाहनों की एट्री पर बैन, बुधवार रात तक रहेगी व्यवस्था

अमरोहा। कार्तिक पूर्णिमा स्नान को देखते हुए तिगरी मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। संभावित जाम और अव्यवस्था से निपटने के लिए प्रशासन ने हाईवे पर यातायात प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। मंगलवार दोपहर 12 बजे से लेकर बुधवार रात 12 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। पुलिस प्रशासन ने सोमवार देर रात से ही भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया था। इसके तहत ट्रक, डीसीएम, कंटेनर, व्यावसायिक ट्रैक्टर-ट्रॉली, निजी और रोडवेज बसों को वैकल्पिक मार्गों से निकाला जा रहा है।

टीएसआई अनुज मलिक ने बताया कि हापुड़ और मुरादाबाद प्रशासन के बीच विचार-विमर्श के बाद यह विस्तृत रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्य स्नान के बाद श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य वाहनों से वापस लौटते हैं, जिससे हाईवे पर जाम की स्थिति बन जाती है। इसलिए इस बार एहतियातन हाईवे को पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया गया है।

दोपहर 12 बजे से लागू होने वाली ‘जीरो ट्रैफिक’ व्यवस्था में कार और अन्य छोटे वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

मुरादाबाद पुलिस ने हाईवे से लेकर तिगरी मेले तक विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की है ताकि श्रद्धालुओं की सुविधा और यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

यह रहेगा रूट डायवर्जन प्लान

बरेली से दिल्ली जाने वाले वाहन झ्र आवंला, शाहबाद, बिलारी, चंदौसी, बबराला, डिबाई/नरौरा, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली भेजे जाएंगे। रामपुर से दिल्ली जाने वाले वाहन झ्र शाहबाद से डायवर्ट कर बिलारी, चंदौसी, बबराला, नरौरा होकर दिल्ली भेजे जाएंगे। मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाले वाहन झ्र संभल, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर, सिकंदरा होकर गाजियाबाद-ऊी’ँ्र भेजे जाएंगे।
इसके साथ ही मुरादाबाद से मेरठ जाने वाले वाहन झ्र टीएमयू के पास से अगवानपुर बाईपास, छजलैट, नूरपुर, बिजनौर, मीरापुर, मवाना होकर भेजे जाएंगे। संभल से दिल्ली जाने वाले वाहन झ्र बहजोई, बरबाला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली भेजे जाएंगे। चांदपुर-बिजनौर से दिल्ली जाने वाले वाहन झ्र जलीलपुर से गंगा पुल, हस्तिनापुर, मवाना, मेरठ, गाजियाबाद होकर भेजे जाएंगे। अमरोहा से दिल्ली जाने वाले वाहन झ्र शिवाला कलां, नूरपुर, बिजनौर, मेरठ, मवाना, गाजियाबाद होकर भेजे जाएंगे।

वहीं गजरौला से दिल्ली जाने वाले वाहन झ्र हसनपुर, रहरा, गवां, अनूपशहर, बुलंदशहर होकर भेजे जाएंगे। धनौरा से दिल्ली जाने वाले वाहन झ्र चांदपुर, बिजनौर, मवाना, मेरठ होकर भेजे जाएंगे। हसनपुर से दिल्ली जाने वाले वाहन झ्र रहरा, गवां, अनूपशहर, बुलंदशहर होकर भेजे जाएंगे। दिल्ली-गाजियाबाद से बरेली/लखनऊ जाने वाले वाहन झ्र लालकुआं से दादरी, बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा, गुन्नौर, सहसवान, बदायूं होकर भेजे जाएंगे। मेरठ से बरेली जाने वाले वाहन झ्र बिजनौर, धामपुर, स्यौहारा, कांठ, मुरादाबाद होकर भेजे जाएंगे। जबकि हापुड़ व मेरठ से रामपुर जाने वाले वाहन झ्र गढ़ चौपला से बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा, बबराला, बहजोई, चंदौसी, बिलारी, शाहबाद होकर भेजे जाएंगे।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts