इंचौली पुलिस की घेराबंदी में दो शातिर गौकश घायल, भेजा गिरफ्तार
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मवाना। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की जीरो टॉलरेंस नीति को लेकर पुलिस अपराधियों पर लगातार अपना निशाना बनाकर अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगा रही है। इसी क्रम में एसएसपी रोहित सजवाण के निर्देश पर मेरठ की इंचौली पुलिस ने 24 घंटे में गौतस्करों से दूसरी मुठभेड़ हो गई और एसओ इंचौली सूर्यदीप सिंह ने लावड़ चौकी प्रभारी रविन्द्र मलिक, एसआई विजय शुक्ला आदि एसओजी की संयुक्त टीम ने दो शातिर गौतस्करों की घेराबंदी कर दबोच लिया और पुलिस और गौतस्करों के बीच आमने-सामने गोली चल गई।
एसओ इंचौली सूर्यदीप ने जबाबी फायरिंग कर गौतस्करों से मुठभेड़ हो गई। दोनों शातिर गौतस्कर के पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मुठभेड़ में घायलों को अस्पताल में भर्ती उपचार कराया।
आपको बता दें कि मेरठ में अपराध व अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कप्तान रोहित सजवाण के निर्देशन में एसपी देहात कमलेश बहादुर एवं सीओ सदर देहात के कुशल नेतृत्व में इंचौली थाना प्रभारी सूर्यदीप सिंह ने लावड़ चौकी प्रभारी रविन्द्र मलिक एसआई विजय शुक्ला की टीम ने गोकशी की घटना में वांछित आरोपियों की घेराबंदी कर इंचौली से खरदौनी जाने वाले मार्ग से एफ जैड़ मोटर साईकिल पर सवार युवकों को रूकने का इशारा किया तो बाइक सवार युवक ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। थाना प्रभारी इंचौली सूर्यदीप ने पुलिस टीम द्वारा पीछा कर घेर लिया और आमने-सामने मुठभेड़ हो गई।
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में घायल दोनों गौ तस्कर थाना किठौर में दर्ज मुकदमा में फरारी काट रहे थे। गौकश पैर में गोली लगने से घायल हो गये है।
एसओ इंचौली सूर्यदीप सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में घायल आरोपियों की पहचान किठौर निवासी दिलशाद पुत्र नसरू वर्तमान थाना लिसाड़ी गेट मेरठ एवं दूसरा आरोपी इंचौली निवासी इमामुद्दीन उम्र अजीज बताया गया है। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल आरोपियों की निशानदेही पर दो तमंचे भारी मात्रा में कारतूस एवं बाइक बरामद की है। मुठभेड़ में घायल गौतस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।