मेरठ। मुजफ्फरनगर के प्रेमी युगल ने कंकरखेड़ा के होटल में सुसाइड कर लिया जिससे परिवार में मातम का माहौल है।
दरअसल बताया गया है कि बुधवार को एक प्रेमी युगल ने कंकर खेड़ा बाईपास स्थित जेपी होटल में सुसाइड कर लिया। प्रेमी युगल बुधवार दोपहर 12:00 बजे होटल में पहुंचा था और कमरा नंबर 104 में मौजूद था। मेरठ के कंकरखेड़ा बायपास स्थित जेपी होटल की लोकेशन मिलने पर परिवार पुलिस के साथ पहुंचा होटल के मैनेजर से कमरा खुलवाया तो प्रेमी युगल पंखों से लटके मिले। इसके बाद कंकरखेड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मुजफ्फरनगर के रतनपुर निवासी आमिर पुत्र इकबाल का पड़ोस की रहने वाली साजिदा से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। साजिदा के चाचा आस मोहम्मद के अनुसार आमिर उनके मकान में दूध लेने आता था इसी दौरान साजिदा और आमिर में प्रेम हो गया 3 दिन पूर्व दोनों घर से फरार हो गए साजिदा के परिवार वालों ने आमिर व उसके परिवार वालों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा कायम कर दिया। पुलिस ने आमिर के नंबर को सर्विलांस पर पर लेकर दोनों की तलाश शुरू कर दी।
बुधवार को साजिद की लोकेशन मेरठ के कंकरखेड़ा बाईपास स्थित जेपी होटल में मिली जहां साजिदा के परिवार वाले पुलिस लेकर पहुंचे और होटल मैनेजर अनुज से जानकारी ली इस दौरान होटल मैनेजर ने दोनों के कमरा नंबर 104 में होने की पुष्टि कर दी। और पुलिस व मृतका साजिदा के परिवार वालों को साथ लेकर कमरे पर पहुंचा कमरे का गेट खोलकर देखा तो प्रेमी युगल पंखे से लटका हुआ था। कमरे का नजारा देखकर मृतका के परिवार वालों में हाहाकार मच गया और मामले की जानकारी पाकर कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी लेने के बाद दोनों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
साजिदा के चाचा आस मोहम्मद ने बताया कि आमिर मुस्लिम राजपूत बिरादरी से है जबकि साजिदा अब्बासी है बिरादरियों में अंतर होने के चलते दोनों की शादी संभव नहीं थी। इसी के चलते दोनों 3 दिन पूर्व घर से भाग आए और कंकरखेड़ा बाईपास स्थित जेपी होटल में सुसाइड कर लिया। हालांकि पुलिस होटल के स्टाफ से भी पूछताछ कर रही है वही दोनों मृतकों के परिवार वालों में हाहाकार मचा हुआ है।