- कल ढहाया जाएगा सेंट्रल मार्केट।
- सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से दो दिन पहले होगी कार्रवाई,
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सेंट्रल मार्केट कॉम्प्लेक्स पर 25 अक्टूबर को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने इसकी तारीख तय कर दी है। यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई से दो दिन पहले होगी। पुलिस, प्रशासन और आवास विकास परिषद की संयुक्त टीम इस अभियान को अंजाम देगी।
सुप्रीम कोर्ट में 27 अक्टूबर को राज्य सरकार को इस मामले में जवाब दाखिल करना है। इससे पहले प्रशासन ने कार्रवाई का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि पिछले 10 महीनों से सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद आवास विकास परिषद ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया था, जिसके बाद अब जिला प्रशासन ने यह जिम्मेदारी संभाली है।
सूत्रों के मुताबिक, सबसे पहले प्लॉट संख्या 661/6 पर बने कॉम्प्लेक्स को ढहाया जाएगा। इस कॉम्प्लेक्स में करीब 22 मालिकों के खिलाफ हाल ही में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इसे पूरे विवाद की मुख्य वजह माना जा रहा है। हाल ही में तीन मुकदमे दर्ज होने के बाद प्रशासन ने ध्वस्तीकरण की तैयारी तेज कर दी थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल मौजूद रहेगा, ताकि किसी भी संभावित विरोध को रोका जा सके।
अधिकारियों के अनुसार, सेंट्रल मार्केट के अवैध निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही कड़ा रुख अपनाया था। इसके बावजूद, पिछले 10 महीनों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। अब जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए 25 अक्टूबर को ध्वस्तीकरण सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है।
इस कार्रवाई को लेकर शहर के व्यापारिक वर्ग में हलचल है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अदालत के आदेश का पालन सर्वोपरि है और किसी भी दबाव में कार्रवाई रोकी नहीं जाएगी।

