मेरठ। आज सोमवार को कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास मेरठ मे 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई गई।
इस दौरान कैप्टन राकेश शुक्ला जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर,1869 को गुजरात के पोरबंदर के सुदामापुरी नामक गॉव में हुआ था। महात्मा गांधी जी एक ऐसे महापुरूष थे, जिन्होने अपना पूरा जीवन देश की सेवा एवं लोक कल्याण में अर्पित कर दिया। महात्मा गांधी के विचार उनके समय में इतने प्रसिद्ध हो गये थे कि उनका आज भी अनुसरण किया जाता है। आज भी गांधी जी को बापू के नाम से पुकारा जाता है।
जिला सैनिक कल्याण मेरठ मे कार्यरत सैनिक कल्याण अधिकारी व समस्त कर्मचारियों और भूतपूर्व सैनिको ने कार्यालय मे गांधी जयंती को बहुत उत्साह से मनाया और गांधी जी के विचारों का अनुसरण करने का संकल्प लिया।