– जन्मदिन पार्टी में जाते समय हुआ हादसा, चार दोस्त गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती।
बुलंदशहर। सिकंदराबाद में एक तेज रफ्तार थार ने बर्थडे पार्टी के लिए जा रही एक स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।
जिनका इलाज हायर ट्रामा सेंटर में चल रहा है। यह दुर्घटना कोतवाली सिकंदराबाद क्षेत्र के सिरोधन कट पर हुई। स्विफ्ट कार यू-टर्न ले रही थी, तभी तेज रफ्तार थार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्विफ्ट कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सिकंदराबाद के मोहल्ला जमाईपुरा निवासी फैसल अपने चार दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने रेस्टोरेंट जा रहा था। दिल्ली हाईवे सिकंदराबाद बाईपास पर सिरोधन कट से यू-टर्न लेते समय यह हादसा हुआ। हादसे में बर्थडे बॉय फैसल की मौके पर ही मौत हो गई।
जीशान और आदिल सहित चार अन्य युवक घायल हुए हैं। सभी घायलों को हायर मेडिकल सेंटर भेजा गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने थार गाड़ी को जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार, मृतक के परिजनों की ओर से अभी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।