शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र के नरहेड़ा गांव में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गांव के बाहर खेत में ट्यूबवेल के पास 25 वर्षीय युवक का शव मिला। युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। मृतक की पहचान लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के आदिल के रूप में हुई है। शव की बरामदगी से क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
गांव नरहेड़ा निवासी उपदेश के खेत में ट्यूबवेल बना हुआ है। बुधवार सुबह गांव का ही रहने वाला फेरे अपने खेत पर जा रहा था, तभी उसने ट्यूबवेल के पास युवक का शव देखा। तुरंत उसने ग्रामीणों को जानकारी दी और पुलिस को भी सूचित किया। मौके पर पहुंची लोहियानगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष है और उसकी पहचान लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के आदिल के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया युवक को गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को यहां फेंका गया है। पुलिस आसपास के गांवों और गुमशुदगी की रिपोर्टों के आधार पर मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से पूछताछ भी की है।
अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों का सुराग लगाया जाएगा। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।