- जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने लगाई झाड़ू,
- स्वच्छता की दिलाई शपथ।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। रविवार को स्वच्छता के प्रति श्रमदान करने को मेरठ में भी हजारों हाथ उठे। जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी शहर की सड़कों पर झाड़ू लगाते नजर आए।
बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपई, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, प्रमुख सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी नरेंद्र भूषण, डीएम दीपक मीणा और नगरायुक्त डॉ अमित पाल शर्मा ने भी श्रमदान किया।
वहीं जेल चुंगी चौराहे पर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और फिर रैली को हरी झंडी दिखाकर भी रवाना किया गया। इसके बाद जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने झाड़ू थामी और सड़के साफ करने निकल पड़े। जेलचुंगी से यादगारपुर तक ये अभियान चला।