– महिला ने दौड़ाकर चप्पलों से पीटा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। एसपी सिटी आवास के सामने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई। लड़की ई-रिक्शा में बैठी थी। सामने बैठा युवक उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। इसपर लड़की गुस्सा हो गई और युवक को 5 सेकेंड में 5 थप्पड़ मारे।
इसके बाद ई-रिक्शा में बैठी एक महिला ने छात्रा के साथ मिलकर युवक को चप्पलों से जमकर पीटा। करीब आधे घंटे तक दोनों ने युवक की बीच सड़क पर पिटाई की। इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। छात्रा ने शिकायत देने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
मवाना क्षेत्र के तिरगी गांव निवासी हर्ष नाम का युवक ई-रिक्शा में बैठकर जा रहा था। ई-रिक्शा में एक छात्रा भी बैठी थी। युवक ने पहले छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद उसके सामने अश्लील हरकतें करने लगा। जिसके बाद छात्रा ने इसका विरोध करते हुए उसको कई थप्पड़ मारे।
ई-रिक्शा में मोहनपुरी की एक महिला भी बैठी थीं। वह अपनी बेटी को कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम से प्रैक्टिस कराकर लौट रही थीं। युवक जब भागने की कोशिश करने लगा, तो महिला ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उसे पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी।
वहां पर मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला युवक को ई-रिक्शा से खींच कर जमीन पर गिरा देती है। इसके बाद बीच सड़क पर चप्पलों से जमकर पीटती है। वह भागने की कोशिश करता है, लेकिन महिला उसको दौड़ा-दौड़ा कर पीटती है। इस दौरान वहां पर लोगों की भारी भीड़ लग जाती है। हंगामा बढ़ने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस आरोपी को थाने ले गई। जिस छात्रा से छेड़छाड़ हुई थी, उसने शिकायत नहीं दी है।
सिविल लाइन थाने के इंस्पेक्टर सौरभ शुक्ला ने बताया कि जिस छात्रा से छेड़छाड़ हुई है। वें अभी थाने में तहरीर देने नहीं पहुंची।
पीड़िता की जानकारी जुटाई जा रही है। यदि छात्रा तहरीर नहीं देती तो पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।