मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल महिला मोर्चा की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल के प्रति कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से काम करने वाली महिलाओं को सदस्यता ग्रहण कराई गई।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय लोकदल की प्रदेश उपाध्यक्ष बीना सिंह ने बताया कि, आने वाले दिनों में जिला पंचायत के चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकदल पूरे तरीके से तैयार है और अधिक से अधिक लोग राष्ट्रीय लोकदल से जुड़े, इसके लिए राष्ट्रीय लोकदल के सभी सदस्य गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और लोगों को राष्ट्रीय लोकदल के समर्थन में वोट करने की अपील कर रहे हैं।