– एससीआरआईईटी के छात्रों ने रोबोट में दिखाई प्रतिभा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित एससीआरआईईटी संस्थान की प्रतिभाशाली छात्र टीम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर विश्वविद्यालय और मेरठ नगर का नाम रोशन किया है।
दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा इनडोर स्टेडियम में आयोजित टेक्नॉक्सियन विश्व कप 9 में 60 से अधिक देशों की 3000 से अधिक टीमों ने भाग लिया। इस कठिन प्रतिस्पर्धा में छात्रों ने अपने उत्कृष्ट नवाचार, तकनीकी कौशल और समर्पण से उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की।
रोबो रेस : छात्रों के रोबोट ने कठिनतम ट्रैक पर अद्भुत गति, संतुलन और चपलता से निर्णायकों का ध्यान आकर्षित किया।
रोबो सॉकर : छात्रों द्वारा निर्मित रोबोटों ने टीमवर्क, रणनीति और सटीक नियंत्रण से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
रोबो युद्ध : इस श्रेणी में तैयार किए गए सशक्त एवं मजबूत रोबोट ने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी चुनौती दी।
ड्रोन सॉकर : छात्रों द्वारा विकसित ड्रोन ने आसमान में अपनी स्थिरता, तीव्र गति और सटीक नियंत्रण का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इन प्रतियोगिताओं से विकसित तकनीक भविष्य में समाज और राष्ट्रहित में सहायक सिद्ध होगी। रोबो रेस और रोबो सॉकर की तकनीक से स्मार्ट परिवहन एवं स्वचालित खेल प्रणाली विकसित हो सकती है।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा यह हमारे विश्वविद्यालय और विद्यार्थियों के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। हमारे छात्रों ने यह सिद्ध किया है कि परिश्रम, नवाचार और अनुशासन के बल पर विश्व मंच पर पहचान बनाई जा सकती है।
एससीआरआईईटी संस्थान के निदेशक डॉ. निरज सिंघल ने कहा यह सफलता केवल प्रतियोगिता की उपलब्धि नहीं, बल्कि हमारे छात्रों की प्रतिभा, लगन और जुनून की सच्ची झलक है।