शारदा रिपोर्टर मेरठ। थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र की एक महिला ने गंभीर चोट लगने के मामले में पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपा है।
पूनम पत्नी प्रवीन निवासी नई गोविंदपुरी, थाना कंकरखेड़ा ने बताया कि 11 सितंबर को मोहल्ले के कुछ लोगों ने उन पर हमला किया था, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सिर और हाथ की हड्डी में गंभीर चोट की पुष्टि की। इसके बावजूद पुलिस ने हल्की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर दी।
पीड़िता का कहना है कि 11 से 13 सितंबर तक उनके सिर में लगातार दर्द रहा और 12 टांके आए। मेडिकल रिपोर्ट में भी गंभीर चोट का उल्लेख है, लेकिन विवेचक अधिकारी ने इसे नजरअंदाज कर दिया। पीड़िता ने कहा कि दोषियों पर धारा 109, 110 और अन्य संगीन धाराएं लगनी चाहिए थीं, मगर ऐसा नहीं किया गया।
महिला ने एसएसपी से निष्पक्ष जांच कर मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे में उचित धाराएं जोड़ने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।