– गढ़ रोड पर झुग्गी को जेसीबी से हटाया, परिवारों को रैन बसेरे में किया शिफ्ट।
हापुड़। गढ़ रोड पर मंगलवार सुबह प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध रूप से बनाई गई झुग्गी को हटाया गया। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा।
दरअसल घुमंतू समुदाय ने एक निजी मकान के बाहर झुग्गी बनाकर कब्जा कर लिया था। मकान मालिक की शिकायत पर हाईकोर्ट ने अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया। नगर पालिका ने पहले ही नोटिस जारी कर चेतावनी दी थी।
कार्रवाई के दौरान तीन थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही। हापुड़ कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट, देहात थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता और बाबूगढ़ थाना प्रभारी मुनेश प्रताप सिंह ने नेतृत्व किया। महिला पुलिसकर्मी भी बॉडी प्रोटेक्टर पहनकर मौके पर तैनात रहीं।
सीओ हापुड़ वरुण कुमार मिश्रा और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय मिश्रा ने कार्रवाई की निगरानी की। प्रभावित परिवारों को बुलंदशहर रोड स्थित नगर पालिका के रैन बसेरे में शिफ्ट किया गया।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया। उनका कहना था कि अतिक्रमण से यातायात और सुरक्षा संबंधी समस्याएं बढ़ रही थीं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।