शारदा रिपोर्टर मेरठ। समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर गुरुवार को मेरठ कॉलिज कर्मचारी एसोसिएशन के दर्जनों सदस्यों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा।
मेरठ कॉलिज कर्मचारी एसोसिएशन के कर्मचारियों ने बताया कि शासन द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में अशासकीय महाविद्यालय के समस्त शिक्षक साथियों को कैशलेस मेडिकल पॉलिसी की सुविधा प्रदान की गई है, जो बहुत ही हर्ष का विषय है। लेकिन हमें खेद है कि शासन द्वारा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को इस सुविधा से वंचित रखा गया है।
मेरठ कॉलिज कर्मचारी एसोसिएशन मांग करता है कि, अशासकीय महाविद्यालय के कर्मचारियों को भी उक्त सुविधि प्रदान की जाए। मेरठ कॉलिज कर्मचारी एसोसिएशन अपने परिवार का भरण-पोषण भली प्रकार से कर सकें।