Friday, September 12, 2025
HomeTrendingनेपाल में बवाल को देखते हुए भारत ने बंद किया बॉर्डर, पढ़ें...

नेपाल में बवाल को देखते हुए भारत ने बंद किया बॉर्डर, पढ़ें ताजा अपडेट-

  • मैत्री बस सेवा भी स्थगित।

नेपाल: Gen-Z प्रदर्शनकारियों ने पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की के नाम पर सहमति जताई है. वे नेपाल देश की अगली प्रधानमंत्री बन सकती हैं।

भारी बवाल को देखते हुए बड़ा फैसला, नेपाल-भारत मैत्री बस सेवा को किया गया बंद

नेपाल में जारी हिंसा का असर अब भारत में भी दिखने लगा है. भारत-नेपाल बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. साथ ही भारत से नेपाल के लिए चलने वाली मैत्री बस सेवा को भी बंद कर दिया गया है. अब चोरी-छिपे आने-जाने वाले रास्तों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इस हिंसा के चलते कारोबार भी पूरी तरह से ठप हो गया है. तमाम व्यापारियों का कारोबार इस वक्त पूरी तरह से बंद पड़ा है।

नेपाल में बढ़ाया गया कर्फ्यू

नेपाल में चल रहा विरोध प्रदर्शन अब शांत है, लेकिन कर्फ्यू को फिर से बढ़ा दिया गया है. नेपाल में गुरुवार (11 सितंबर) सुबह 10 बजे से लेकर शुक्रवार (12 सितंबर) सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।

काठमांडू के लिए इंडिगो चलाएगा विशेष विमान

एयर इंडिया के बाद इंडिगो एयरलाइंस ने 11 सितंबर से काठमांडू के लिए विशेष विमान चलाने का ऐलान किया है. इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए कहा, काठमांडू में इस असाधारण समय में, हमारी प्राथमिकता आपको आपके प्रियजनों से मिलाना है, 11 सितंबर से, इंडिगो काठमांडू से आने-जाने के लिए 4 दैनिक निर्धारित उड़ानें फिर से शुरू करेगा।

नेपाल से जेल तोड़कर भागे कैदियों को एसएसबी ने पकड़ा

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने अब तक नेपाल की जेलों से भागे 35 कैदियों को पकड़ा है. एएनआई के मुताबिक इनमें से 22 कैदियों को उत्तर प्रदेश में भारत-नेपाल सीमा पर, 10 को बिहार में और तीन को बंगाल में पकड़ा गया।

संसद को नहीं करना चाहिए भंग: शोबिता गौतम

राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (RSP) की सांसद शोबिता गौतम ने कहा, संसद को भंग नहीं किया जाना चाहिए. Gen-Z की भागीदारी से एक अंतरिम नागरिक सरकार बनाई जा सकती है, लेकिन संसद को भंग करने का कदम अस्वीकार्य है।

नेपाल में जल्द बनेगी अंंतरिम सरकार, सुशीला कार्की के नाम पर लग सकती है मुहर

नेपाल में अंतरिम सरकार बनाने को लेकर आज फिर मीटिंग होगी. Gen-Z के प्रतिनिधि राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के साथ मुलाकात करेंगे। इस दौरान नेपाली सेना के चीफ भी मौजूद होंगे, Gen-Z प्रतिनिधियों ने अंतरिम सरकार के नए प्रधानमंत्री के रूप में पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के नाम पर पहले ही मुहर लगा दी है, इसलिए आज की चर्चा इसे औपचारिक रूप देगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments