इमरजेंसी में स्ट्रेचर पर मरीज, कैंपस में घूम रहे कुत्ते, बच्चे खींच रहे स्ट्रेचर।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लाला लाजपत राय मेडिकल अस्पताल में अव्यवस्थाओं की भरमार देखने को मिल रही है। कहीं मरीज इलाज के लिए इमरजेंसी में स्ट्रेचर पर लेटा दिखा तो कहीं मजबूरन बच्चे स्ट्रेचर खींच रहे। कई बेड पर दो-दो मरीज दिखे। कैंपस में कुत्ते टहल रहे। खाने-पीने के सामानों के ठेला लगाए जा रहे।
मेडिकल अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं का दंश मरीज और उनके तीमादार झेल रहे हैं। अस्पताल के हालात देखकर साफ नजर आता है, यहां पर प्रबंधन या प्रशासन नाम की अब कोई चीज नहीं रह गई है। हालात ये हैं कि सरकार भले ही अपने अस्पतालों को लेकर लाख डींगे हांकती हो, लेकिन जमीनी हकीकत को मेडिकल अस्पताल साफ बता रहा है।
मेडिकल अस्प्ताल से मरीजों को बहला कर प्राइवेट वार्ड में ले जाने के लिए प्राइवेट एंबुलेंस वाले भी खड़े दिखे। सावन में बनाया गया अस्थायी कांवड़ वार्ड अब भी मरीजों के लिए नहीं खोला गया। जहां एक और अस्पताल में बेड फुल होने के कारण दो मरीजों का इलाज एक बेड पर चल रहा है वहीं इमरजेंसी में बने कांवड़ और डेंगू वार्ड पर ताले लगे दिखाई दिए। जहां एक और जिला अस्पताल में डेंगू के मरीज न होने पर अस्पताल में अन्य मरीजों को भर्ती किया जा रहा हैं वहीं मेडिकल में ये वार्ड बंद पड़ हैं।